मुंबई। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में आज शुरूआती कारोबार में रूपया 16 पैसे सुधरकर 66.69 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। निर्यातकों की ताजा डॉलर बिकवाली से रूपए की धारणा को बल मिला।
इसके अलावा विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से भी रूपए की धारणा को बल मिला। फारेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरूआत तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी से रूपए की बढ़त सीमित रही।
गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया 66.44 रूपए प्रति डॉलर पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 66.42 रूपए प्रति डॉलर तक मजबूत होने के बाद 66.92 रूपए प्रति डॉलर तक लुढ़क गया।
पूरे दिन भारी दवाब में रहने के बाद अंतिम दौर में हानि के स्तर में कुछ सुधार आया और अंत में यह 39 पैसे अथवा 0.59 प्रतिशत की भारी गिरावट को प्रदर्शित करता 66.85 रूपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।