Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रसेल ब्रांड ने दिल्ली एयरपोर्ट पर खींची सेल्फी – Sabguru News
Home Entertainment रसेल ब्रांड ने दिल्ली एयरपोर्ट पर खींची सेल्फी

रसेल ब्रांड ने दिल्ली एयरपोर्ट पर खींची सेल्फी

0
रसेल ब्रांड ने दिल्ली एयरपोर्ट पर खींची सेल्फी
Russell Brand click Selfie at the Delhi airport
Russell Brand
Russell Brand click Selfie at the Delhi airport

नई दिल्ली। ब्रिटेन के हास्य कलाकार रसेल ब्रांड शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने यहां अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आव्रजन संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने से पहले सेल्फी खींचने का मौका नहीं गंवाया।

टिवटर पर साझा की गई इस सेल्फी में ब्रांड ने हिंदू देवता के चित्र वाली टीशर्ट पहनी हुई है। इस चित्र में वह हिंदू देवी-देवताओं वाली मुद्रा में हैं। ब्रांड ने टिवटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं चकल फेस्ट के लिए भारत में हूं। आओ, मुझे देखो।’

उनके द्वारा साझा की गई अन्य तस्वीर में तीन पारिचारिकाओं ने प्लेकार्ड पकड़े हुए हैं, जिनमें से एक पर रसेल ब्रांड लिखा हुआ है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्रद रसेल पहली बार भारत में प्रस्तुति देंगे। वह रसेल लाइव वायकॉम18 कॉमेडी सेंट्रल चकल फेस्टीवल के दूसरे सत्र के तहत शुक्रवार को दिल्ली में प्रस्तुति देंगे। इसके बाद वह शनिवार को मुंबई और रविवार को बेंगलुरू में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को गुदगुदाएंगे।

रसेल पिछली बार पॉप स्टार गायिका केटी पेरी से शादी करने के लिए भारत आए थे। दोनों ने साल 2010 में राजस्थान में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की थी।