Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रसेल ब्रांड को केटी पैरी का दोस्त बनने की आशा – Sabguru News
Home Entertainment Dil Ki Baat रसेल ब्रांड को केटी पैरी का दोस्त बनने की आशा

रसेल ब्रांड को केटी पैरी का दोस्त बनने की आशा

0
रसेल ब्रांड को केटी पैरी का दोस्त बनने की आशा
Russell Brand wants to patch things up with extraordinary ex wife Katy Perry
Russell Brand wants to patch things up with extraordinary ex wife Katy Perry
Russell Brand wants to patch things up with extraordinary ex wife Katy Perry

लंदन। हास्यकलाकर और अभिनेता रसेल ब्रांड ने कहा है कि वह एक दिन अपनी पूर्व पत्नी और गायिका केटी पैरी के साथ दोस्त बनना पसंद करेंगे।

भारत में 2010 अक्टूबर माह में शादी करने के 14 महीने बाद ही दोनों में विवाद हो गया था लेकिन रसेल (42) ने आशा जताई है कि वो दोनों दोस्त बनकर आगे बढ़ सकते है।

ब्रांड अब ब्लॉगर लौरा गैलाहार के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं और एक 10 महीने की बेटी मैबेल के पिता है।

यह पूछने जाने पर कि क्या वह पेरी के दोस्त हो सकते है, ब्रांड ने ग्रैजिया पत्रिका को बताया कि हाँ, मुझे आशा है। मैं किसी भी प्रकार के समाधान के लिए तैयार हूं। क्योंकि अगर हम इस दुनिया में अपने अपेक्षाकृत तुच्छ व्यक्तिगत विवाद को दूर नहीं कर सकते ,तो हमारे लिए यहां क्या उम्मीद है?

ब्रांड ने कहा कि उनका पैरी के साथ रिश्ता उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण और सबसे प्यारा समय था।

उन्होंने कहा कि मुझे केटी से शादी करने पर किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है। केटी एक असाधारण महिला है और उनके साथ बिताए गए पलों के पूरे अनुभव के बारे में मेरे पास सकरात्मक भावनाएं है।

ब्रांड के हाथ पर अभी भी केटी और उनके द्वारा बनाया गया टैटू है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे श्याही के सहारे सहेज कर रखा है, जिसे संस्कृत में प्रवाह के साथ जाने के रुप में पढ़ा जा सकता है।

https://www.sabguru.com/parineeti-chopra-is-giving-us-travel-style-goals/

https://www.sabguru.com/today-is-the-31st-birthday-of-this-actress/

https://www.sabguru.com/joanna-krupa-paints-body-poses-outside-westminster/