Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पांच सैन्य हवाई अड्डों को आधुनिक बनाएगा रूस - Sabguru News
Home World Europe/America पांच सैन्य हवाई अड्डों को आधुनिक बनाएगा रूस

पांच सैन्य हवाई अड्डों को आधुनिक बनाएगा रूस

0
पांच सैन्य हवाई अड्डों को आधुनिक बनाएगा रूस
Russia to modernize five military airfields
Russia to modernize five military airfields
Russia to modernize five military airfields

मॉस्को। आगामी तीन वर्षों में रूस देश के दक्षिण पश्चिम और सुदूर पूर्व में स्थित पांच सैन्य हवाई अड्डों को आधुनिक रूप देगा। यह जानकारी रूसी एयरो स्पेस बलों के कमांडर विक्टर बोंदारेव ने शनिवार को दी।

रूसी सीमा के निकट नाटो सेना की उपस्थिति और प्रशांत महासागर में द्वीपों को लेकर विवाद ताजा होने के बाद सैन्य आधारभूत संरचनाओं में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता महसूस हुई है। बोंदारेव ने कहा कि इस साल हमारी योजना अनुसंधान करने की है और अगले साल हम अमूर क्षेत्र में यूक्रेनिका हवाई का जीर्णोद्धार करेंगे।

कमांडर ने कहा कि जबइकालस्की में स्टेप, उत्तरी ओसेटिया में मोजदोक, और वोरोनेझ में बाल्टीमोर हवाई अड्डों के कायकल्प के कार्य पहले से चल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सारातोव के निकट एंजिलस हवाई अड्डे के जीर्णोद्धार का काम दूसरे चरण में है।

बोंदारेव ने कहा कि सभी उन्नयन कार्य साल 2019 के अंत तक पूरे हो जाएंगे। सैन्य हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण बड़े पेमाने पर पुन: शस्त्रीकरण कार्यक्रम का हिस्सा है जो साल 2010 में शुरू हुआ था और साल 2020 तक चलेगा। इस पर रूस की काफी धन राशि खर्च होने का अनुमान है।