Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रूस : कोयला खदान में मरने वालों की संख्या 36 पहुंची – Sabguru News
Home India City News रूस : कोयला खदान में मरने वालों की संख्या 36 पहुंची

रूस : कोयला खदान में मरने वालों की संख्या 36 पहुंची

0
रूस : कोयला खदान में मरने वालों की संख्या 36 पहुंची
Russian coal mine disaster death toll hits 36
Russian coal mine disaster death toll hits 36
Russian coal mine disaster death toll hits 36

मॉस्को। रूस के वोरकुटा क्षेत्र स्थित कोयला खदान हुए हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 36 तक पहुंच गया है।

जानकारी के मुताबिक खदान हादसे में मजदूरों की मौत के बाद राहत कार्य के लिए गए बचावकर्मी भी एक धमाके की चपेट में आ गए थे जिसके बाद अभियान को रोक दिया गया है।

गौरतलब है कि रुस के कोयला खदान वाले शहर वोरकुटा में गत गुरुवार को एक खदान में अचानक मिथेन गैस लीक होने लगी थी जिस कारण दो धमाके हो गए।

इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अपातकालीन विभाग के अनुसार राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here