Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डोपिंग मामले में 11 अन्य रूसी एथलीटों पर प्रतिबंध – Sabguru News
Home Headlines डोपिंग मामले में 11 अन्य रूसी एथलीटों पर प्रतिबंध

डोपिंग मामले में 11 अन्य रूसी एथलीटों पर प्रतिबंध

0
डोपिंग मामले में 11 अन्य रूसी एथलीटों पर प्रतिबंध
Russian doping : ICC bans 11 winter olympic athletes
Russian doping : ICC bans 11 winter olympic athletes
Russian doping : ICC bans 11 winter olympic athletes

लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने शुक्रवार को रूस के 11 अन्य एथलीटों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है। इन एथलीटों पर 2014 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में डोपिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधित किए गए एथलीटों पर डोपिंग के नियमों के उल्लंघन का आरोप है। इस कारण 2014 में आयोजित हुए शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में उन्होंने जिन स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था, उन स्पर्धाओं से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

इन 11 एथलीटों में 2014 में आयोजित हुए शीतकालीन ओलम्पिक खेलों रजत पदक विजेता एथलीट एल्बर्ट डेमचेंको शामिल भी शामिल हैं।

इसके अलावा, इनमें स्पीट स्केटर इवान स्कोब्रेव, आर्टम कुजनेत्सोव, लुगेर तातयाना इवानोवा, निकिता क्रेयुकोव, एलेक्जेंडर बेस्मेर्तनेक और नतालिया मातवीना, लियुडमीला उदोबकीना, मेक्सिम बेलुगिन, तातियाना बुरिना और एना स्चुकिना शामिल हैं। आईओसी ने अब तक कुल 43 रूसी एथलीटों को प्रतिबंधित किया है।