नई दिल्ली। रूसी सेना का विमान टीयू-154 हादसे का शिकार हो गया है। सोची से उड़ान भरने के बाद विमान का रडार से संपर्क टूट गया था जिसके बाद अब उसके क्रैश होने की खबर आ रही है। विमान में 91 लोग सवार थे। मरने वालों में 83 पैसेंजर्स हैं।
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक यह विमान सीरिया जा रहा था और रूसी शहर सोची से उड़ान भरने के तुरंत बाद यह रेडार से गायब हो गया। सर्च ऑपरेशन के बाद काला सागर से विमान के मलबे को बरामद कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार प्लेन ने सुबह 5 बजकर 20 मिनट (स्थानीय समय) पर उड़ान भरी थी और 5:40 बजे यह लापता हो गया। इस विमान में 9 पत्रकारों समेत रूसी आर्म्ड फोर्सेज के बैंड के सदस्य भी सवार थे।
यह ग्रुप नववर्ष के मौके पर सीरिया के लटाकिया स्थित रुसी हवाईअड्डा पर आयोजित होने वाले एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहा था।