Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इजराइल के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ बने रूस के राष्ट्रपति पुतिन – Sabguru News
Home World Asia News इजराइल के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ बने रूस के राष्ट्रपति पुतिन

इजराइल के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ बने रूस के राष्ट्रपति पुतिन

0
इजराइल के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ बने रूस के राष्ट्रपति पुतिन
Russian President Putin became Person of the Year for 2015
Russian President Putin became Person of the Year for 2015
Russian President Putin became Person of the Year for 2015

बीजिंग। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें इजरायल में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पुतिन को नवंबर में ‘फोर्ब्स’ पत्रिका द्वारा लगातार तीसरे साल विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली शख्सियत भी चुना गया था।

वेबसाइट ‘जेरूसलम 29’ द्वारा कराए गए एक ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक, इस सर्वेक्षण में शामिल 29 प्रतिशत प्रतिभागियों ने पुतिन को पर्सन ऑफ द ईयर चुना है, जबकि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दूसरे स्थान पर रही हैं। सर्वेक्षण के नतीजों से पता चलता है कि पुतिन 2015 में इजरायल के लोगों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।

इसके पहले लोकप्रिय पत्रिका ‘टाइम’ द्वारा मर्केल को 2015 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था। मर्केल को इस सर्वेक्षण में 16 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 15 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर है।