विएना। अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स संघ (आईएएएफ) ने रूस की ट्रैक एवं फील्ड टीम पर ओलंपिक खेलों के लिए अपने प्रतिबंध को कायम रखा है।
रूस के खेल मंत्री ने कहा कि उन्हें ट्रैक एवं फील्ड की संचालन संस्था का फैसला मिल चुका है, जिसमें कहा गया है कि देश ने प्रतिबंध हटाने के लिए कुछ नहीं किया। उन पर यह निलंबन पिछले साल नवंबर में लगा था।
गौरतलब है कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी आयोग की रिपोर्ट आने के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया था जिसमें रूस की ट्रैक एवं फील्ड टीम पर राज्य द्वारा प्रायोजित भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। रूसी मंत्री ने कहा कि वह ओलंपिक खेलों से पूरी टीम के प्रतिबंध के इस फैसले से काफी निराश हैं।