नई दिल्ली। तमिलनाडु में एक मंदिर के सामने भीख मांग रहे एक रूसी नागरिक की मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आगे आई हैं। रूसी नागरिक के एटीएम कार्ड का पिन लॉक हो गया था, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
कांचीपुरम में एक मंदिर में रूसी नागरिक 24 वर्षीय इवानजेलिन के भीख मांगने की खबर आने के बाद सुषमा ने मंगलवार रात ट्वीट किया कि इवानजेलिन, आपका देश रूस लंबे समय से हमारा मित्र रहा है। चेन्नई में मौजूद मेरे अधिकारी आपको पूरी सहायता प्रदान करेंगे।
द हिन्दू की एक रपट के अनुसार 24 सितंबर को इवानजेलिन भारत आए और मंगलवार को वह चेन्नई से कांचीपुरम गए। वह मंदिरों को देखने गए थे। वह शहर के एक एटीएम कीओस्क में गईं, जहां उन्हें पता चला कि उनका एटीएम लॉक हो गया है।
इस घटना से बेहद निराश होकर वह श्री कुमारकोट्टम मंदिर के प्रवेश द्वार पर बैठकर अंदर जाने वालों से भीख मांगने लए।
रपट के अनुसार पुलिस मंदिर पर पहुंची और इवानजेलिन की यात्रा के दस्तावेजों की जांच करने के बाद उन्हें कम से कम चेन्नई पहुंचने के लिए पैसे दिए।