Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ruussian football fans choose zabivaka the wolf as mascot for world cup 2018
Home Breaking चश्मा पहना भेड़िया होगा फीफा फुटबाल विश्वकप शुभंकर

चश्मा पहना भेड़िया होगा फीफा फुटबाल विश्वकप शुभंकर

0
चश्मा पहना भेड़िया होगा फीफा फुटबाल विश्वकप शुभंकर
ruussian football fans choose zabivaka the wolf as mascot for world cup 2018
ruussian football fans choose zabivaka the wolf as mascot for world cup 2018
ruussian football fans choose zabivaka the wolf as mascot for world cup 2018

नई दिल्ली। रूस में वर्ष 2018 में होने वाले फीफा फुटबाल विश्वकप के लिए शुभंकर के तौर पर चश्मा पहने भेड़ियो को चुना गया है।

इसकी घोषणा सार्वजनिक तौर पर शनिवार सुबह की गई। स्पेस सूट पहने इस शुभंकर को जाबीवाका नाम दिया गया है जिसका रूसी भाषा में अर्थ होता है जो स्कोर कर सके।

अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि करीब 10 लाख लोगों ने इस शुभंकर को चुनने के लिए मतदान किया था और यह इतिहास में पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने एक शुभंकर को चुनने के लिए मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया।

फीफा ने कहा कि हम नए दोस्त जाबीवाका ‘भेड़िये’ को हैलो कहना चाहते हैं। रूस में वर्ष 2018 में फुटबाल विश्वकप का आयोजन होना है जिसमें मॉस्को, सेंट पीट्सबर्ग और सोच्चि सहित 11 शहरों में मैचों का आयोजन किया जाएगा।