किगाली। रवांडा के क्रिकेट कप्तान एरिक डुसिंगजिमाना ने नेट्स पर लगातार 51 घंटों तक बल्लेबाजी कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया। एरिक ने पिछले वर्ष भारत के विराग माने द्वारा लगातार 50 घंटे नेट्स पर बल्लेबाजी के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।
पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद के नाम क्रिकेट मैच में लगातार सबसे ज्यादा बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। हनीफ ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की हिमालयी पारी के दौरान लगातार तीन दिनों तक टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 16 घंटे 10 मिनट तक बल्लेबाजी की थी, यह रिकॉर्ड आज तक कायम है।
रवांडा क्रिकेट स्टेडियम फाउंडेशन (आरसीएसएफ) के चैरिटी सेशन के तहत एरिक ने यह कारनामा अंजाम दिया, इससे प्राप्त राशि का उपयोग रवांडा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए किया जाएगा। एरिक ने इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन की शुरुआत 11 मई को की जो 13 मई तक जारी रहा।