Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रद्युम्न हत्याकांड में मामला जल्द दर्ज होगा : सीबीआई – Sabguru News
Home Delhi प्रद्युम्न हत्याकांड में मामला जल्द दर्ज होगा : सीबीआई

प्रद्युम्न हत्याकांड में मामला जल्द दर्ज होगा : सीबीआई

0
प्रद्युम्न हत्याकांड में मामला जल्द दर्ज होगा : सीबीआई
Ryan school murder: CBI all set to register FIR
Ryan school murder: CBI all set to register FIR
Ryan school murder: CBI all set to register FIR

नई दिल्ली। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के मासूम प्रद्युम्न ठाकुर की गला रेतकर हत्या कर दिए जाने के 15वें दिन शुक्रवार को सीबीआई ने कहा कि उसे सरकार से अधिसूचना मिल गई है और वह जल्द ही मामला दर्ज करेगी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो के एक अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी को रेयान छात्र हत्याकांड के संदर्भ में सरकार की अधिसूचना मिल गई है और वह मामला दर्ज करने जा रही है। अधिकारी ने कहा हम शुक्रवार ही मामला दर्ज करेंगे।

आठ सितंबर को गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा-दो का छात्र प्रद्युम्न ठाकुर अपने स्कूल के टॉयलेट में मृत पाया गया था। उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के नौवें दिन हरियाणा सरकार ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।