भोपाल। मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल समेत इटारसी, हरदा आदि स्थानों पर सांवरिया ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवाल को विभाग की टीमों ने ग्रुप के आफिस और निवास पर छापेमार कार्रवाई की, जो कि देर रात तक चलती रही। बुधवार सुबह भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस कार्रवाई में विभाग के हाथ क्या-क्या लगा है।
सूत्रों के अनुसार इटारसी के सांवरिया ग्रुप के संचालक सतीश, अनिल और अशोक सांवरिया के इटारसी स्थित नौंवी लाइन में कारपोरेट ऑफिस, निवास सहित उनकी कीरतपुर के राइस प्लांट, खेड़ा स्थित दाल मिल पर आयकर की टीम ने पुलिस की मदद से कार्रवाई की। सभी कर्मचारियों के मोबाइल लेने के बाद उन्हें बाहर नहीं जाने दिया और फिर आयकर विभाग ने दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया।
वहीं सांवरिया ग्रुप के बैतूल के कोसमी स्थित सोयाबीन प्लांट तथा मंडीदीप और विदिशा स्थित ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने सर्वे की कार्रवाई करते हुए भारी मात्र में दस्तावेज जब्त किए।
भोपाल में भी ग्रुप के अरेरा कॉलोनी ई-वन और मेट्रो प्लाजा के आफिसों पर भी आयकर टीम पहुंची। ग्रुप के सर्वे में किसानों को नगदी भुगतान के बड़ी मात्र में कागजात मिले हैं। ग्रुप द्वारा कॉटन मिल, दालमिल, आटामिल और निवेश संबंधी कारोबार किया जाता है।
मंगलवार को देर रात तक काफी दस्तावेज अपने कब्जे में कर चुकी आयकर की टीमें बुधवार सुबह से फिर सभी ठिकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंची और दस्तावेज खंगाल रही है।