पथानामथिला (केरल )। सबरीमाला अयप्पा मंदिर में दर्शन करने आये करीब 35 तीर्थयात्री भगदड़ में घायल हो गए जिसमें दर्जन भर लोगों की हालत गंभीर बनी है।
सभी घायलों को संनिधानाम अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद गंभीर रूप से घायल तीर्थयात्रियों को पम्बा अस्पताल में ले जाया गया है। यह घटना मल्लिकपुरम देवी मंदिर के पास घटी।
जानकारी के अनुसार रविवार को ठनका आंकी शोभायात्रा निकाली गयी थी। मल्लिकपुरम और सबरीमाला मंदिर के तीर्थयात्रियों के लिए रस्सी की बैरिकेडिंग बनाई गई थी मगर ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण रस्सी टूट गई और लोग एक-दूसरे पर गिरकर दब गए जिसमें 35 तीर्थयात्री घायल हो गए।
वहां के कलेक्टर ने बताया की किसी की मौत नहीं हुई है और घटना की जांच की जाएगी। घायलों में ज्यादातर लोग आंध्र प्रदेश के बताए जाते हैं।