मुंबई। क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी डॉक्यू ड्रामा फिल्म ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ ने पहले दिन 8.40 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस बात की जानकारी फिल्म निर्माताओं ने दी। फिल्म शुक्रवार को हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी भाषा में रिलीज हुई है।
फिल्म के निर्माताओं द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार सचिन : ए बिलियिन ड्रीम्स डॉक्यू ड्रामा फिल्म होने के नाते इतिहास रचा है। फिल्म ने पहले दिन भारत में सभी भाषाओं में रिलीज होने के साथ 8.40 करोड़ रुपये की कमाई की है।
व्यापार समीक्षक तरण आर्दश के मुताबिक यह फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत है। फिल्म में दर्शकों को सचिन के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन से रूबरू कराया है। इस फिल्म में खुद सचिन हैं जो दर्शकों को अपने जीवन के बारे में बताते हैं।
फिल्म जगत और खेल जगत के सदस्यों ने इस फिल्म को पहले ही सफल बताया है। सचिन ने ट्वीटर पर लिखा है कि मेरे लिए, हमेशा उम्मीदों से ज्यादा महत्व नीयत का होता है। हमने अपना 100 फीसदी दिया। आपको अच्छी लगी इससे खुश हूं।