Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भाजपा नेताओं के दबाव में आईएएस के ट्रांसफर का मामला गर्माया, सचिन पायलट ने की निंदा – Sabguru News
Home Rajasthan Jaipur भाजपा नेताओं के दबाव में आईएएस के ट्रांसफर का मामला गर्माया, सचिन पायलट ने की निंदा

भाजपा नेताओं के दबाव में आईएएस के ट्रांसफर का मामला गर्माया, सचिन पायलट ने की निंदा

0
भाजपा नेताओं के दबाव में आईएएस के ट्रांसफर का मामला गर्माया, सचिन पायलट ने की निंदा
congress chief Sachin Pilot accused bjp of misleading people over the jnu issue and foisting its ideology on educational institutions:

congress chief Sachin Pilot accused bjp of misleading people over the jnu issue and foisting its ideology on educational institutions:

सबगुरु न्यूज-जयपुर/सिरोही। सांसद देवजी पटेल के भाई और माउण्ट आबू की नगर पालिका उपाध्यक्ष के मकानों में माॅनीटरिंग कमेटी की अनुमति के विपरीत हुए निर्माणों को तोडने वाले आईएएस अधिकारी के स्थानांतरण करने की कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने निंदा की है।

प्रदेश कांग्रेस की मीडिया चेयरपर्सन डाॅ अर्चना शर्मा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के हवाले से जारी प्रेसनोट में बताया कि पायलट ने भाजपा सरकार के द्वारा कानूनी रूप से कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले अधिकारियों को प्रताडित करने की निंदा की है।
पायलट ने बयान जारी कर कहा कि गत दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत गठित माॅनीटरिंग कमेटी के द्वारा दी गई अनमुति  के विपरीत जाकर जालोर-सिरोही के भाजपा नेता के रिश्तेदार ने ईको सेंसेटिव जोन में निर्माण कर लिया। इसे तोडने वाले आईएएस अधिकारी का राजनीतिक दबाव में ताबदला कर दिया गया। पायलट ने आरोप लगाया कि यह तबादला बताता है कि सरकार गलत कामों व कानून की अवहेलना करने वलो भाजपा के जनप्रतिनिधियों के दबाव में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।
पायलट ने आरोप लगाया कि उच्चतम न्यायालय की मंशा के विपरीत ईको सेंसेटिव जोन में माॅनीटरिंग के लिए बनी कमेटी में पर्यावरणविदों को सदस्य नामित करने की बजाय अपनी ही पार्टी के लोगों को लाभांवित कर न्यायालय के निर्णय की अवमानना की है। उन्होंने कहा कि उक्त लोगों के सदस्य होने से माॅनीटनिंग कमेटी का औचित्य पूरी तरह से समाप्त हो गया है। कमेटी के सदस्य के रूप में स्थानीय भाजपा नेता ने अपने ही भाई व भाजपा की पालिका उपाध्यक्ष के अवैध निर्माणों को तोडने वाले अधिकारी को सजा के रूप में स्थानांतरित करवा दिया है।
प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने कहा कि प्रदेश में उल्टी गंगा बह रही है। जो अधिकारी कानून की पालना करते हैं उन्हें प्रताडित किया जा रहा है और जो भ्रष्टाचार में सरकार का साथ दे रहे हैं उन्हें संरक्षण दे रही है। पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने आपको संविधान, न्यायपालिका व कानून-व्यवस्था से उपर समझती है। इसलिए निहित स्वार्थ साधने के लिए भाजपा के लोगों को खुली छूट दे रखी है।

माउण्ट आबू एसडीएम के स्थानांतरण का पूरा मामला जानने के लिए नीचे दिए लिंक खोलें…

https://www.sabguru.com/congress-hits-cm-raje-on-transfer-of-mount-sdm/

https://www.sabguru.com/mt-abu-sdm-transfered-as-bali-sdm-ola-is-new-sdm/