Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
युवा ही कल के भारत का निर्माता : सचिन पायलट - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer युवा ही कल के भारत का निर्माता : सचिन पायलट

युवा ही कल के भारत का निर्माता : सचिन पायलट

0
युवा ही कल के भारत का निर्माता : सचिन पायलट
Sachin Pilot ingrates Students Union office at Maharishi Dayanand University in ajmer
 Sachin Pilot ingrates Students Union office at Maharishi Dayanand University in ajmer
Maharishi Dayanand University in ajmer

अजमेर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि भारत आज कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विश्व में अग्रिम देशों की प्रथम पंक्ति में खड़ा है। भारत में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हुई प्रगति का सारा श्रेय देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जाता है।

राजीव गांधी ने युवाओं के विवेक पर विश्वास किया व उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार देकर उन्हें सशक्त किया। गांधी की ही इस इच्छा शक्ति का परिणाम है कि आज भारत विकसित देश माना जाने लगा है।

कम्प्यूटर व टेक्नोलॉजी को शिक्षा के क्षेत्र में लाकर रोजगार की संभावना को प्रबलता प्रदान की गई है। आज भारत का युवा कई देशों में अपनी इस प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है।

उक्त विचार पायलट ने महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का उदघाटन करने के पश्चात् आयोजित समारोह में व्यक्त किए। पायलट ने कहा का युवा ही कल के भारत का निर्माता है। आज भारत जिस विकास के क्रम में तेज गति से दौड़ रहा है उसका सारा श्रेय देश के जागरूक युवाओं को जाता है।

 Sachin Pilot ingrates Students Union office at Maharishi Dayanand University in ajmer
Sachin Pilot ingrates Students Union office at Maharishi Dayanand University in ajmer

उन्होंने कहा कि गत् दो सालों के दौरान विश्वविद्यालय के स्तर पर शोध व नवीन टेक्नोलॉजी का अभाव हुआ है जिसके कारण प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ गई है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में नए शोध को बढ़ावा देने के स्थान पर भाजपा के राज में दिल्ली के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में राम मंदिर निर्माण की संगोष्ठी आयोजित कर राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ऐसे हथकंडे अपनाकर युवा मन को भटकाना चाहती है। भाजपा के राज में विद्यार्थियों में साम्प्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है और जातिवाद को बढ़ावा देकर छात्रों व युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश में घटने वाली आतंकवादी घटनाएं दुरूखद हैए इन्हें रोकने के लिए देश के प्रत्येक कोने में युवाओं को जागरूक करना होगा जिससे हम सब एकजुटता के साथ ऐसी विपरीत परिस्थितियों का सामना कर सके।

विश्वविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय के उदघाटन से पहले पायलट का अजमेर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया व सेवादल द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया।