सबगुरु न्यूज उदयपुर। प्रवास पर आए पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने आनन्द पाल के एनकाउंटर के बाद प्रदेश के बिगड़े हालात पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अब तक के घटनाक्रम को लेकर सीधे तौर पर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
पायलट ने पूरे मामले पर सरकार की मंशा पर आशंका जाहिर करते हुए कहा कि सरकार समय पर सही कदम उठाती तो मामला इतना बड़ा रूप नहीं लेता। उन्होंने कहा कि दो हफ्ते तक सरकार क्या कर रही थी। सरकार को बीच का रास्ता निकालने के पूरे प्रयास करने चाहिए थे, जिसमें वह विफल रही।
पायलट ने कहा कि देश में होने वाले हर एनकाउंटर पर सवाल उठता है लेकिन इस मामले में सरकार की नीयत यदि पूरी तरह से साफ है तो किसी भी स्तर की जांच करवाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।