Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Sachin Tendulkar feels women's cricket has acted as a catalyst for gender equality and rights
Home Sports Cricket महिला क्रिकेट लैंगिक समानता का परिचायक : सचिन तेंदुलकर

महिला क्रिकेट लैंगिक समानता का परिचायक : सचिन तेंदुलकर

0
महिला क्रिकेट लैंगिक समानता का परिचायक : सचिन तेंदुलकर
Sachin Tendulkar feels women's cricket has acted as a catalyst for gender equality and rights
Sachin Tendulkar feels women's cricket has acted as a catalyst for gender equality and rights
Sachin Tendulkar feels women’s cricket has acted as a catalyst for gender equality and rights

नई दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कहा कि महिला क्रिकेट लैंगिक समानता और समान अधिकारों का परिचायक है। महिला क्रिकेटरों ने दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीता है। इससे लड़कियों में क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ी है।

सचिन ने कहा कि वह इस साल के आखिर में आईसीसी महिला विश्व कप को लेकर काफी उत्साहित हैं और इससे खेल को विश्व स्तर तक पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी।

तेंदुलकर ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा कि विश्वकप में थाईलैंड को शामिल करने से भले कई लोगों को हैरानी हुई होगी, लेकिन यह सच है। थाईलैंड इस साल आईसीसी महिला विश्व कप में भागीदारी का दावेदार है।

उन्होंने कहा कि आईसीसी महिला विश्व कप 2017 जून जुलाई में इंगलैंड में खेला जाएगा जिसमें दुनिया भर की शीर्ष महिला खिलाड़ी नजर आएंगी।