Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
व्यावसायिक नेटवर्किंग साईट लिंक्डइन से जुड़े सचिन तेंदुलकर - Sabguru News
Home Sports Cricket व्यावसायिक नेटवर्किंग साईट लिंक्डइन से जुड़े सचिन तेंदुलकर

व्यावसायिक नेटवर्किंग साईट लिंक्डइन से जुड़े सचिन तेंदुलकर

0
व्यावसायिक नेटवर्किंग साईट लिंक्डइन से जुड़े सचिन तेंदुलकर
Sachin Tendulkar roped in as influencer by LinkedIn
Sachin Tendulkar roped in as influencer by LinkedIn
Sachin Tendulkar roped in as influencer by LinkedIn

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हाल ही में विश्व की सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक नेटवर्किंग साईट लिंक्डइन से जुड़ गए हैं।

इस साईट से जुड़ते ही सचिन नाम भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र सिंह मोदी, बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा, राजनीतिकार शशी थरूर, बिल गेट्स, आदि जैसे नामों में शामिल हो गया है।

लिंक्डइन से जुड़ने पर सचिन ने कहा कि एक टीम का हिस्सा होकर कुछ नया सीखना वाकई में शानदार अनुभव होता है, मैंने वर्तमान में बहुत सारी परिस्थितियों को भिन्न देखा है जो क्रिकेट मैदान से बिलकुल अलग है।

मैं अपने इन अनुभवों को व्यावसायिक साईट लिंक्डइन के ज़रिए उन सभी लोगों के साथ साझा करना चाहता हूं जो अपनी ज़िन्दगी के भविष्य में कुछ करना चाहते हैं या जो इसके लिए मेहनत कर रहे हैं।

भारत के लिंक्डइन प्रबंधक, अक्षय कोठारी ने कहा कि हम बेहद खुश हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अब लिंक्डइन प्रभावक हैं, वे भारत में उभरते हुए व्यापार और क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हमेशा आगे रहते हैं।

साथ ही उनका सोशल नेटवर्क साईट लिंक्डइन से जुड़ना विश्व जगत के अरबों सदस्यों को जो अपना करियर संवारना चाहते हैं, उनको काफी मदद प्रदान करेगा।

आपको बता दें कि लिंक्डइन दुनिया की सबसे बड़ी व्यावसायिक नेटवर्क साईट है जहां पूरी दुनिया के लगभग अरबों व्यापारी इस साईट से जुड़े हुए हैं। ये वे व्यापारी हैं जो अपने भविष्य में व्यापार करके अपनी ज़िन्दगी को संवारना चाहते हैं।