Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sad that we have alienated North east from india : John Abraham
Home Northeast India Arunachal Pradesh पूर्वोत्तर को अलग मानना दुखद : जॉन अब्राहम

पूर्वोत्तर को अलग मानना दुखद : जॉन अब्राहम

0
पूर्वोत्तर को अलग मानना दुखद : जॉन अब्राहम
sad that we have alienated North east from india : John Abraham
John Abraham
sad that we have alienated North east from india : John Abraham

मुंबई। हिन्दी फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा है कि यह काफी दुखद है कि पूवोत्तर क्षेत्र को बाकी देश से ‘अलग’ माना जाता है और लोगोंं को वहां के बारे में बहुत कम जानकारी होती हैै। जॉन ने कहा कि क्षेत्र को न केवल भौगोलिक बल्कि इतिहास के लिहाज से भी नजरअंदाज किया गया है।

अभिनेता ने कहा कि ऐतिहासिक एवं भागौलिक रूप से हमने पूर्र्वोत्तर को बाकी भारत से अलग थलग कर दिया है। यह बहुत दुखद है। मुझे लगता है कि हमेेंं समावेशी होना होगा और समय आ गया है कि हम पूर्वोत्तर को भारत के हिस्से के तौर पर देखें।

‘ढिशूम’ फिल्म के अभिनेता को लगता है कि लोगों के लिए यह जानना महत्वपूर्र्ण है कि पूर्वोत्तर भारत कितना खूबसूरत है और उन्हें उसे लेकर और जागरूकता फैलानी चाहिए। 43 साल के जॉन को अरूणाचल प्रदेश पर्यटन का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है।