Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सही समय पर होगी उम्मीदवारों की घोषणा : सुखबीर बादल - Sabguru News
Home Chandigarh सही समय पर होगी उम्मीदवारों की घोषणा : सुखबीर बादल

सही समय पर होगी उम्मीदवारों की घोषणा : सुखबीर बादल

0
सही समय पर होगी उम्मीदवारों की घोषणा : सुखबीर बादल
SAD will declared Candidates at appropriate time: Sukhbir singh badal
SAD will declared Candidates at appropriate time: Sukhbir singh badal
SAD will declared Candidates at appropriate time: Sukhbir singh badal

फाजिल्का।  पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की है कि अगले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी और उम्मीदवारों का चयन करते समय सबसे प्रमुख पहलू उनकी जीतने की क्षमता से तय होगा।

क्षेत्र के गांवों में संगत दर्शन के दौरान गांव खरांज में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस पार्टी के बीच ही होगा।

बादल ने स्पष्ट रूप से आम आदमी पार्टी (आप) को एक प्रमुख दावेदार के रूप में आने से पहले ही खारिज कर दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया, इन्होंने दागी व्यक्तियों को टिकट बांटे और हर विधायक को उपहार के रूप में राजनीतिक पदों से नवाजा, दिल्ली के लोगों का विश्वास और जनादेश के साथ विश्वासघात किया है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए उप मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रधान को 2017 में तीसरी बार हार का सामना करनपा पड़ेगा और उनके मामले में ‘तीसरी बार भाग्यशाली साबित होने का’ प्रसिद्ध मुहावरा भी सही साबित नहीं होगा।

बादल ने बताया कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के हाल के फैसले पर कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। जिसमें नदी के किनारों के आसपास रहने वाले लोगों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भूमि देने के राज्य सरकार के निर्णय को निरस्त किया गया है।

राज्य सरकार को किसान हितैषी बताते हुए बादल ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था ने कृषक समुदाय के कल्याण के लिए बहुत कुछ किया है और पांच हजार करोड़ रूपये मूल्य की बिजली किसानों को मुफ्त में दी गई है। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आते हुए बादल ने कहा कि अबोहर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें कटघरे में लाया जाएण्गा।

इससे पहले, उप मुख्यमंत्री ने गांवों में संगत दर्शन के दौरान करोड़ों रूपये के अनुदान राशि के चैक बांटे, इनमें चक जंडवाला, चक पंजोकोही, चक कबारवाला, रोरनवाला, और खरांज शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी गांवों की फिरनी को कंकरीट से बनाया जाएगा और इस प्रकार सडक़ों और नालियों का कायाकल्प होगा।

साथ ही उन्होंने स्कूलों के आसपास चारदिवारी निर्माण, धर्मशालाओं, खेल के मैदान, आंगनबाड़ी केंद्रों, के लिए वित्तीय अनुदान की घोषणा की। एक प्रमुख घोषणा में उन्होंनेकहा कि यदि कोई भी ग्राम पंचायत पंचायती भूमि उपलब्ध करवाती है तो समाज के गरीब वर्गों के लोगों को 5-5 मरला जमीन दी जाएगी।

साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि राज्य सरकार ने प्रमुख नीतिगत पहल करते हुए स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कार्ड, तीर्थ यात्रा योजना और एक लाख नौकरियों के विज्ञापन जारी कर दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने अधिकारियों को सभी गांवों का दौरा करने और बनाए गए स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्राप्त करने में लोगों की मदद करने के आदेश जारी किए हैं।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर रविंदर सिंह, एसएसपी इंदरमोहन सिंह भट्टी, विधायक गुरतेज सिंह घुरिआना (बल्लुआण), हल्का प्रभारी सतिंदरजीत सिंह मानता, जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह ग्रेवाल, अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड प्रेम वलेचा, उपाध्यक्ष पंजाब एग्रो अशोक अनेजा, उपाध्यक्ष नगर परिषद सतिंदर सिंह सावी, जिसरत सिंह संधू, ओम प्रकाश कंबोज, अकाली नेता जगसीर बिल्लू भी उपस्थित रहे।