चंडीगढ़। पंजाब के सीएम प्रकाश बादल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आज आतंकवाद के दौर की बात कर रहे हैं, जबकि कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने कैप्टन सम्मानित किया था।
बादल बठिंडा में हो रही सद्भावना रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की कांग्रेस और खालिस्तान एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, और सरबत खालसा में कांग्रेसी और खालिस्तानी एक साथ ही थे।
जिस राज्य में शांति नहीं वहां तरक्की नहीं
उन्होंने कहा कि आज का यह समारोह इसलिए अहम है क्योंकि यह शांति और भाईचारे को कायम रखने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि रैलियां तो पहले भी होती रही हैं लेकिन यह रैली प्यार और सद्भावना को बढ़ावा देने की गई है।
उन्होंने कैप्टन, बाजवा और विपक्ष से अपील की कि वे पंजाब में आग को न भड़काएं क्योंकि यह आग भड़क गई तो कोई भी नहीं बच पाएगा। सीएम ने कहा कि जिस राज्य में शांति नहीं वहां कभी तरक्की हो ही नहीं सकती।
बादल ने कहा कि सूबे के लोगों के जहन में एक बात बैठती जा रही है कि पंजाब में पहले जैसे हालात पैदा हो जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पंजाब में पुराना माहौल कायम करने की कोशिशें कर रहे हैं। इसलिए प्यार और सद्भावना के लिए यह रैली की गई है।