भोपाल/उज्जैन। मालेगांव बम धमाके के आरोपों से घिरीं साध्वी प्रज्ञा सिंह को एनआईए से क्लीनचिट के बाद गुरुवार को महाकाल दर्शन कर रामघाट पर शिप्रा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। रामघाट पर कुछ देर उन्होंने पानी में योग भी किया।
प्रज्ञा ठाकुर की सिंहस्थ में शिप्रा स्नान व महाकाल मंदिर दर्शन करने की इच्छा भी पूरी हो गई। इसके बाद वे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भोपाल के लिए रवाना हो गर्ईं।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यादि मैं दोषी हूं तो मुझे बीच चौराहे पर फांसी पर चढ़ा दो और गोलियों से भून दो, लेकिन दोषी नहीं हूं तो एक पल के लिए भी सजा स्वीकार नहीं है। भले ही प्रधानमंत्री उनके मामले की जांच करवा लें, मैं अपने कर्म पर अभी भी अडिग हूं।
गौरतलब है कि भोपाल के एक आयुर्वेद अस्पताल में इलाज करवा रहीं साध्वी देवास कोर्ट के आदेश पर बुधवार को सिंहस्थ में शिप्रा स्नान व महाकाल दर्शन करने उज्जैन पहुंची थीं।