नई दिल्ली। सहारा प्रमुख सुब्रत राय को बुधवार को वापस तिहाड जेल में उनकी सेल में भेज दिया गया। उन्हें विदेश स्थित अपने होटलों की बिक्री के लिए तिहाड़ जेल के कॉन्फ्रेंस हॉल में रहने की छूट दी गई थी।…
सौदे के लिए उन्हें 10 दिनों का समय दिया गया था, जिसे सौदा नहीं हो पाने के चलते बाद में बढ़ा दिया गया था। गौरतलब है कि राय को अपनी जमानत के लिए 10,000 करोड़ रूपए का इंतजाम करना है।
तिहाड़ जेल डीआईजी मुकेश प्रसाद ने कहा कि सुब्रत रॉय को कॉन्फ्रेंस रूम में रखने और विशेष सुविधाएं देने का मंगलवार को अंतिम दिन था। हमें कोर्ट से इसे आगे बढ़ाने के बारे में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ। उन्हें बुधवार को जेल में स्थानांतरित किया गया है। प्रसाद ने बताया कि सुबह 11 बजे उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में स्थानांतरित किया गया।