Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुप्रीमकोर्ट ने नहीं बढाया सुब्रतो रॉय का पैरोल, जेल भेजा – Sabguru News
Home Business सुप्रीमकोर्ट ने नहीं बढाया सुब्रतो रॉय का पैरोल, जेल भेजा

सुप्रीमकोर्ट ने नहीं बढाया सुब्रतो रॉय का पैरोल, जेल भेजा

0
सुप्रीमकोर्ट ने नहीं बढाया सुब्रतो रॉय का पैरोल, जेल भेजा
sahara chief Subrata Roy parole denied, Supreme Court agrees to consider mercy plea
sahara chief Subrata Roy
sahara chief Subrata Roy parole denied, Supreme Court agrees to consider mercy plea

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने शुक्रवार को सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को झटका देते हुए उनकी परोल रद्द कर दी। न्यायालय ने सुब्रत राय का परोल बढ़ाने से इंकार करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया है। कोर्ट ने राय की परोल रद्द की और उन्हें हिरासत में लिए जाने का निर्देश दिया।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश के तहत राय की पैरोल की अवधि 23 सितंबर तक बढ़ाई थी। सुब्रत राय को उनकी मां के अस्वस्थ होने पर मानवीय आधार पर जेल से गत मई में परोल पर छोड़ा गया था। बाद में निवेशकों का धन लौटाने के लिए पैसे की व्यवस्था करने को लेकर उनका परोल जारी रखा गया।

गौरतलब हैं कि न्यायालय ने सहारा समूह से कहा था कि वह यह खुलासा करे कि 25,000 करोड़ रुपए उसने कहां से जुटाए तथा निवेशकों को धन लौटाकर पाक साफ हो। न्यायालय ने कहा था इतनी बड़ी राशि आसमान से नहीं टपक सकती।

अन्य खबरें :

कानपुर : महिला के साथ गैंगरेप, मरा समझकर खेत में छोड़ गए दरिंदे

बुर्के में दिखे चार संदिग्ध, मुंबई व नवी मुंबई में हाई अलर्ट