Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
परिणीति चोपड़ा को फिल्म के लिए नहीं लिया : आनंद एल. राय – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood परिणीति चोपड़ा को फिल्म के लिए नहीं लिया : आनंद एल. राय

परिणीति चोपड़ा को फिल्म के लिए नहीं लिया : आनंद एल. राय

0
परिणीति चोपड़ा को फिल्म के लिए नहीं लिया : आनंद एल. राय
saharukh khan not paired with Parineeti Chopra anand L rai's next film
saharukh khan not paired with Parineeti Chopra anand L rai's next film
saharukh khan not paired with Parineeti Chopra anand L rai’s next film

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार आनंद एल. राय का कहना है कि उन्होंने अपनी नई फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को नहीं लिया है। आनंद अभिनेता शाहरूख खान को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

चर्चा है कि फिल्म में शाहरूख के अपोजिट परिणीति नजर आएगी। आनंद ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की नायिका का चयन होना बाकी है।

उन्होंने कहा ये सभी अफवाहें मेरी वजह से हैं, क्योंकि मैंने अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया है। ये अटकलें मेरे आलस की वजह से हैं, लेकिन हां कुछ हफ्ते और लगेंगे, मैं बातचीत के लिए तैयार हूं।

मैंने कुछ अभिनेत्रियों से बातचीत की है, लेकिन उनमें से किसी को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। मुझे दो हफ्तों का समय दीजिए, मैं इस बारे में बेहतर तरीके से जवाब दे सकूंगा।