अजमेर। सावन के पहले सोमवार के उपलक्ष्य में श्री शान्तानन्द उदासीन आश्रम पुष्कर में सोमवार को सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया।
अजमेर में ब्रह्मलीन शान्तानन्द उदासीन व ब्रह्मलीन स्वामी हिरदाराम महाराज की प्रेरणा से महन्त राम मुनि महाराज व महन्त हनुमान राम उदासीन के सान्धिय में सावन सोमवार भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया।
आश्रम में स्थित श्री शांतेश्वर महादेव मन्दिर में शिवजी की सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया। श्रृद्वालुओं ने बाबा भोले नाथ को पंचामृत से स्नान कराया और मंगल कामना की। शाम को शिव परिवार का श्रृंगार कर महाआरती की गई। इस मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
मालूम हो कि पहले सोमवार का अपना है महत्व पहला सोमवार का विशेष महत्व है। यह धृति योग में आया है साथ ही सर्वार्थ सिद्वि योग भी कुछ समय तक रहेगा इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से बाधाओं से मुक्ति मिलती है। सावन में भगवान शिव की पूजा बेलपत्र, दूध, दही, घी, शक्र, गंगाजल, धतूर, दूब, श्रीफल आदि से पूजा की जाती है।