अजमेर। सच्चिदानंद सतगुरू देव सांई नाथ महाराज की कृपा से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट व स्वामी ग्रुप के संयुक्त तत्ववाधान में रविवार को स्वामी कॉम्प्लैक्स के बैक्वेट हॉल में 10वीं कक्षा के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघचालक सुनिल दत्त जैन ने कहा कि बच्चे देश की भावी पीढ़ी है, इन्हें सात ‘सी’ का ध्यान रखना चाहिए- करियर, कन्सन्ट्रेशन, कंटीब्यूशन, कन्ट्री, कोन्फिडेन्स, कम्यूनिटी और कलचर। उन्होंने सातों बिन्दुओं की विस्तार से व्याख्या की- उन्होंने कहा कि करियर के लिए अपने लक्ष्य को चुनना चाहिए।
लक्ष्य को चुनते हुए अपना सारा ध्यान कन्सन्ट्रेशन केवल करियर पर ही लगाना चाहिए। परन्तु मैं की भावना न आये, इसलिए अपनी कन्ट्री को समर्पित करते हुए अपना कंटीब्यूशन देना चाहिए। इससे ही बालक में कोन्फिडेन्स लेवल बढ़ता है और उसके साथ-साथ वह अपने कमनिटी के उत्थान में अपना जीवन लगाता है। इन सब बातों को व्यक्ति अपने कलचर में ले जाता है। वर्तमान परिपेस में संस्कार व संस्कृति की आवश्यकता है। बालक को अपने अन्दर के मानव को जीवित करके समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर सिन्धी साहित्यकार व कवियत्री कमला गोकलानी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेकर व्यक्ति को अपनी मंजिल की ओर देखना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी ने कहा कि किसी भी कार्य में सफलता तभी मिलती है जब कि उसे पूर्ण एकाग्रता से किया जाये। अन्तर्राष्ट्रीय कवि रासबिहारी गौड़ ने कहा कि आज की युवा पीढी की जेब में ग्लोबल दुनिया है, परन्तु चनोतियां भी बहुत है।
इस अवसर पर आशीर्वाद देने आये स्वामी हिरदाराम साहिब के शिष्य सन्त हनुमान भाऊ ने कहा कि मैं स्वामी हिरदाराम स्वामी विवेकानन्द के जीवन से बहुत प्रभावित हूं। तर्क-वितर्क से ऊपर उठकर सन्त महात्माओं को आस्था के साथ पढ़ना चाहिए और उनके जीवन से कुछ सीखना चाहिए। समारोह के दौरान कक्षा 10वीं में 75 प्रतिशत और 97 प्रतिशत तक अंक लाने वाले 152 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रथम पुरस्कार पाने वाली करूणा राठौड़, द्वितीय अंजीता शेवकानी, तृतीय भावेश मेठवानी को साईं बाबा मन्दिर ट्रस्ट की ओर से नकद पुरस्कार, स्वामी समूह की ओर से साहित्य और स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। वहीं 152 में 10 शीर्ष विद्यार्थी गौरव मिश्रा, हर्षा बागड़ी, सुभांगी जैन, जयेश बुधवानी, खुशबु मोतीलाल, ममता बाहेती को गिरधर तेजवानी द्वारा अजमेर के इतिहास पर लिखित ‘अजमेर एट ए गिलान्स’ व साहित्य और स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
सर्वप्रथम सरस्वती माता व स्वामी हिरदाराम साहेब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरि चन्दनानी ने किया व आभार स्वामी समूह के सीएमडी कंवल प्रकाश किशनानी ने व्यक्त किये। इस मौके पर ईसर भम्भानी, गोप मीरानी, किशन हरवानी, प्रेम केवलरामानी, दीपक साधवानी, नरेश बागानी, चन्द्र गोकलानी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।