Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मध्य जनवरी तक पितृत्व अवकाश पर रहेंगे सैफ अली खान – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood मध्य जनवरी तक पितृत्व अवकाश पर रहेंगे सैफ अली खान

मध्य जनवरी तक पितृत्व अवकाश पर रहेंगे सैफ अली खान

0
मध्य जनवरी तक पितृत्व अवकाश पर रहेंगे सैफ अली खान
Saif Ali Khan on paternity leave till mid-January
Saif Ali Khan on paternity leave till mid-January
Saif Ali Khan on paternity leave till mid-January

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान मध्य जनवरी तक पितृत्व अवकाश पर रहेंगे और इसके बाद वह अपनी अगली फिल्म ‘शेफ’ की शूटिंग शुरू करेंगे।

सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ने 20 दिसंबर को एक लड़के को जन्म दिया है। अभिनेत्री को कल ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वर्ष 2012 में शादी करने वाले दंपति ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है।

तैमूर 36 वर्षीय करीना का सैफ से पहला बच्चा है। सैफ अपनी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के दो बच्चे बेटी सारा और बेटे इब्राहीम के पिता हैं। करीना और उनके 46 वर्षीय पति सैफ कल उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने आवास पर बच्चे को गोद में लिए बाहर आए थे।

निर्देशक राज कृष्ण मेनन ने बताया कि सैफ ने 12 दिसंबर को आखिरी बार फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘शेफ’ के रीमेक की शूटिंग की थी।

वह मध्य जनवरी में फिर से शूटिंग शुरू करेंगे। राजा के मुताबिक, केवल 20 प्रतिशत शूटिंग बची है जो विदेश में किया जाना है।

सैफ की अगली फिल्म अगले साल फरवरी में विशाल भारद्वाज की ‘रंगून’ प्रदर्र्शित होने वाली है। करीना की अगली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ है जिसमें वह सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ नजर आने वाली हैं।