नई दिल्ली। भारत की स्टार शटलर और शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया है।
खिताबी मुकाबले में रविवार को साइना ने 46 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नपावी चोकूवोंग को कड़े संघर्ष में 22-20,22-20 से हराया।
विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी साइना का 67वीं रैंकिंग की पोर्नपावी के खिलाफ यह पहला करियर मुकाबला था, जिसमे भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मार ली।
इसके पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साइना ने हांगकांग की यिप पुई यिन को एकतरफा मुकाबले में 21-13 21-10 से शिकस्त दी थी।