नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं। ऐसा कारनामा करने वालीं वह भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।
इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही वह नंबर एक रैंकिंग के काफी करीब आ गई थीं।
हालांकि साइना को नंबर एक बनने के लिए कोई मैच नहीं जीतना पड़ा। सानिया को, इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के ही सेमीफाइनल में पहुंचीं विश्व चैंपियन कैरोलिना मैरिन की हार से नंबर एक रैंकिंग मिली।
साइना और कैरोलिना दोनों के पास नंबर एक पर काबिज होने का मौका था, लेकिन कैरोलिना मैच हार कर नंबर वन बनने का मौका भी गंवा बैठीं।
अब साइना को इसी टूर्नमेंट के दूसरे सेमीफाइनल में जापान की युई हाशिमोतो से भिड़ना है। हालांकि, इस मैच के रिजल्ट का साइना की नंबर पर पोजिशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन सानिया ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।