Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फ्रेंच ओपन से बाहर हुई सायना नेहवाल - Sabguru News
Home Headlines फ्रेंच ओपन से बाहर हुई सायना नेहवाल

फ्रेंच ओपन से बाहर हुई सायना नेहवाल

0
Saina nehwal
saina nehwal bows out of french open super series

पेरिस। फ्रेंच ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी शिजियान वांग से हारने के बाद भारत की सायना नेहवाल प्रतियोगिता से बाहर हो गई। वांग ने भारत की शीर्ष खिलाड़ी सायना को एक घंटे 10 मिनट तक चले कड़े मुक ाबले में 21-19, 19-21, 21-15 से हरा दिया।…

सायना ने बेहद उतार चढ़ाव वाले इस मैच में पहला सेट हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 21-19 से अपने नाम किया। लेकिन वह वांग के खिलाफ तीसरे और निर्णायक सेट में दबाव को बरकरार नहीं रख पाई और 15-21 से सेट गंवाने के साथ ही मैच भी गंवा दिया।

तीसरे सेट में सायना ने एक समय 15-10 से बढ़त बना ली थी और लग रहा था कि वह इस मुकाबले को आसानी से जीत लेंगी। लेकिन वांग ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए लगातार 11 प्वाइंट जीतते हुए 21-15 से सेट अपने नाम किया।

सायना और शिजियान के बीच मुकाबला कांटे का रहा। लेकिन निर्णायक मौकों पर बाजी मारकर चीनी खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। सायना के पास पहले गेम में जीत हासिल करने का अच्छा मौका था जब वह 14-8 और 17-13 की बढ़त बना चुकी थीं लेकिन शिजियान ने लगातार छह अंक लेकर स्कोर 19-17 कर दिया। दोनों खिलाडियों के बीच फिर जबर्दस्त संघर्ष हुआ लेकिन चीनी खिलाड़ी 21-19 से यह गेम जीतने में कामयाब रहीं।

दूसरे गेम में भी दोनों खिलाडियों के बीच बराबरी का संघर्ष हुआ और सायना के पास एक समय 15-14 की बढ़त थी। शिजियान ने फिर लगातार चार अंक लेकर स्कोर 18-15 कर दिया। सायना ने लगातार पांच अंक लेकर स्कोर 20-18 कर दिया। चीनी खिलाड़ी ने स्कोर 19-20 किया मगर सायना ने 21-19 पर गेम समाप्त कर मुकाबला निर्णायक गेम में पहुंचा दिया।
निर्णायक गेम में सायना जबर्दस्त शुरूआत करते हुए लागातर पांच अंक लेकर 6-1 से आगे हो गई। विश्व की छठे नम्बर की खिलाड़ी फिर अपनी बढ़त को मजबूत करते हुए 10-4, 14-7, 15-10 से आगे हो गई। इस समय ऎसा लग रहा था कि सायना पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में मिली पराजय का बदला चुका लेंगी लेकिन विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी शिजियान ने अपना तमाम अनुभव झोंकते हुए लगातार 11 अंक लेकर सायना को स्तब्ध कर दिया और 21-15 से गेम समाप्त कर मैच जीत लिया।

सायना ने मजबूत बढ़त के बाद बेजां भूलें करते हुए मुकाबला अपने हाथ से फिसल जाने दिया। सायना के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका था लेकिन वह मौका गंवा बैठीं और एक घंटे 10 मिनट में हार गई। इससे पहले पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में कश्यप को पांचवी सीड चीन के झेंगमिंग वांग ने एक घंटे चार मिनट में 21-15, 13-21, 21-13 से हरा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here