नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का कहना है कि वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता से प्रेरित है और उन्हें अधिक मैच जीतने के लिए कोहली जैसी आक्रामकता की जरूरत है।
ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने हाल ही में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता। खेल से जुड़ी सभी हस्तियां 26 वर्षीय नेहवाल की इस उपलब्धि पर तारीफ कर रही है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें संस्करण में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे विराट कोहली की आक्रामकता और उनके जदरदस्त फॉर्म से नेहवाल प्रेरित उत्साहित है और उन्होंने कोहली के ट्विट पर इसका जवाब दिया।
कोहली ने नेहवाल को ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने पर ट्विटर पर बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था कि आपके लिए बहुत खुश हूं। बधाई। इसके जवाब में साइना ने कहा कि मुझे अधिक मैच जीतने के लिए आपकी तरह आक्रामकता चाहिए। मैं इसके लिए बहुत मेहनत कर रही हूं। बहुत धन्यवाद।
विश्व की आठवें नंबर की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने फाइनल मुकाबले में चीन की दिवार को तोड़ते हुए सुन यू को हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद अब साइना की निगाहें आगामी पांच अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलंपिक में पदक जीतने पर लगी है।