Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
साक्षी महाराज पहले बोले हार रही बीजेपी, फिर पलटे – Sabguru News
Home Bihar साक्षी महाराज पहले बोले हार रही बीजेपी, फिर पलटे

साक्षी महाराज पहले बोले हार रही बीजेपी, फिर पलटे

0
साक्षी महाराज पहले बोले हार रही बीजेपी, फिर पलटे
sakshi maharaj says bihar has cancer and needs immediate surgery
sakshi maharaj says bihar has cancer and needs immediate surgery
sakshi maharaj says bihar has cancer and needs immediate surgery

पटना। उन्नाव से बीजेपी सांसद और विवादित बयानों के लिए सदैव चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज का ताजा बयान पार्टी के लिए मुसीबत बन गया है। बिहार चुनाव में जीत के सपने सजाए बीजेपी को तब बड़ा झटका लगा जब साक्ष्ी महाराज ने कह दिया किया बीजेपी बिहार चुनाव में हार रही है।

टीवी चैनलों के मुताबिक साक्षी महाराज ने कहा कि मुझे एक रिपोर्ट मिली है जिसके मुताबिक भाजपा बिहार में हार रही है। अगर ऐसा होता है यानी कि भाजपा हारती है तो न मोदी जिम्मेदार होंगे और न ही अमित शाह। उन्होंने कहा कि बिहार कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहा है। इसको फौरन ऑपरेशन की जरूरत है।

बाद में मारी पलटी

इस बयान के मीडिया में सर्खियों में आते ही साक्षी महाराज ने इसका खंडन कर दिया और कहा कि अगर मैने इस तरह का बयान दिया हो तो वीडियो दिखाया जाए। इसके विपरीत अमित शाह ने इस सवाल के जवाब पर कहा कि अगर इस तरह का वीडियो हो तो मुझे दिखाइए।