नई दिल्ली। हमेशा से अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और ऐसा करने के लिए अभी सरकार के पास चार साल हैं।
एएनआई से बातचीत में साक्षी महाराज ने कहा, ‘भाजपा पर शंका नहीं करनी चाहिए। ये निश्चित है कि हमारे ही शासन में राम मंदिर बनेगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज नहीं बनेगा तो कल बनेगा, कल नहीं तो परसो बनेगा। अभी हमें एक साल हुआ है, चार साल बीच में पड़े हुए हैं।’
पिछले महीने साक्षी महाराज ने कहा था कि राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा चिंतित नहीं है बल्कि उनके जैसे साधु-संन्यासी इस मुद्दे को लेकर चिंतित हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बीजेपी नेताओं ने ये स्पष्ट किया था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और कोर्ट का फैसला आने के बाद ही इस पर आगे का फैसला लिया जाएगा।