Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sales tax department active during diwali seasson in sirohi
Home Breaking दीवाली पर सक्रिय हुआ सेल्स टैक्स विभाग, माल की जांच

दीवाली पर सक्रिय हुआ सेल्स टैक्स विभाग, माल की जांच

0
दीवाली पर सक्रिय हुआ सेल्स टैक्स विभाग, माल की जांच
sales tax sirohi
sales tax sirohi
sales tax sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। दीवाली आते ही सेल्स टैक्स विभाग की सक्रियता विशेष रूप से बढ़ गई है, एंटीविजन विंग के अलावा सिरोही के अधिकारी भी बिना बिल-बिल्टी के माल की धरपकड़ में लगे हुए हैं।

सिरोही में गुजरात बॉर्डर होने के कारण बसों और अन्य गाडिय़ों में गुजरात से काफी माल आता है। इसके अलावा दिल्ली, जयपुर से भी गुजरात के शहरों में काफी माल जाता है। इसी कारण यहां पर विभाग की सक्रिय रहने की ज्यादा आवश्यकता होती है। इसी के तहत सोमवार को जिला उद्योग केन्द्र के पास भी एक वाहन को सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों ने रोककर जांच की।

इसमें टाइल्स भरी हुई थी, जांच करने पर इसके बिल आदि मांगे। इसके बाद सेल्स टैक्स अधिकारी ट्रक चालक को अपने साथ कार्यालय ले गए, जहां पर उन्होंने इस मामले की पूरी जानकारी दी और आवश्यक कार्रवाई के बाद ट्रक को अनलोड करने की अनुमति दी।