Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदयपुर की किशोरी को माउंटआबू ले जाकर रेप, सेल्समैन अरेस्ट – Sabguru News
Home Breaking उदयपुर की किशोरी को माउंटआबू ले जाकर रेप, सेल्समैन अरेस्ट

उदयपुर की किशोरी को माउंटआबू ले जाकर रेप, सेल्समैन अरेस्ट

0
उदयपुर की किशोरी को माउंटआबू ले जाकर रेप, सेल्समैन अरेस्ट
salesman arrested for raping udaipur girl in mount abu
salesman arrested for raping udaipur girl in mount abu
salesman arrested for raping udaipur girl in mount abu

उदयपुर। सूरजपोल थाना क्षेत्र में कपड़ा खरीदने आई एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक सेल्समैन को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार खैरादीवाड़ा की किशोरी के साथ यह वारदात करीब चार दिन पहले हुई। बी.कॉम में अध्ययनरत किशोरी वरूण मॉल के समीप कपड़े की खरीदारी करने गई जहां उसका सेल्समैन मोहम्मद अजहर से संपर्क हुआ।

उसके बहकावे में आकर वह उसके साथ माउण्ट आबू ले गया। जहां उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया तथा बाद में सवीना लाकर अपने रिश्तेदार के घर छोड़ दिया। वहां से किसी तरह वह निकलकर अपने घर पहुंची। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।