जोधपुर। बहुचर्चित कांकाणी हरिण शिकार प्रकरण में फिल्म अभिनेता सलमान खान सहित अन्य कलाकारों के नहीं आने से मुल्जिम बयान नहीं हो सके।
उनकी तरफ से वकीलों ने अदालत में हाजिरी माफी का आवेदन किया जिसे अदालत ने मंजूर कर अगली तारीख पेशी 27 जनवरी दी। अब 27 जनवरी को मुल्जिम बयान होंगे।
करीब 18 साल पुराने बहुचर्चित कांकाणी हरिण शिकार प्रकरण में फंसे बॉलीवुड सितारे सलमान खान सहित सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, नीलम व तब्बू को मुल्जिम बयान सुनने के लिए बुधवार को कोर्ट के सामने हाजिर होना था लेकिन ये सितारे जोधपुर नहीं आए।
सभी सितारों की तरफ से वकीलों ने हाजिरी माफी का आवेदन पेश किया जिसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला दलपतसिंह राजपुरोहित ने स्वीकार कर लिया। अब 27 जनवरी को बयान मुल्जिम होंगे। इन सभी को 27 जनवरी को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है।
बुधवार को फिल्मी सितारों को देखने के लिए एयरपोर्ट और कोर्ट में प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहा। अब तक सिर्फ टीवी व बड़े पर्दों पर दिखे अपने चहेते कलाकारों को सामने से देखने के लिए लोग उत्साहित थे।
जैसे ही लोगों को ये खबर मिली कि सिने सितारे नहीं आ रहे है लोग हताश हो गए। इसके बाद वे लौट गए।