Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘बाजीराव मस्तानी’ में काम नहीं कर पाने का सलमान को है मलाल – Sabguru News
Home Entertainment ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम नहीं कर पाने का सलमान को है मलाल

‘बाजीराव मस्तानी’ में काम नहीं कर पाने का सलमान को है मलाल

0
‘बाजीराव मस्तानी’ में काम नहीं कर पाने का सलमान को है मलाल
salman khan feels unfortunate to be out of bajirao mastani
salman khan feels unfortunate to be out of bajirao mastani
salman khan feels unfortunate to be out of bajirao mastani

मुंबई। सुपर स्टार सलमान खान को फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम नहीं कर पाने का मलाल है। कई सालों से बन रही इस फिल्म के लिए कई बार कलाकारोंं को बदला गया।

शुरू में भंसाली ने घोषणा की थी कि यह फिल्म सलमान और ऐश्वर्र्या राय को लेकर बनाएंगे लेकिन दोनों के बीच में अलगाव के बाद वे इसका हिस्सा नहीं बन सके। बाद में शाहरूख खान और रितिक रोशन के भी इसमें काम करने की खबरें सामने आई। हालांकि आखिरकार बाजीराव की भूमिका के लिए रणवीर सिंह को चुना गया।

अभिनेत्री के लिए करीना कपूर के नाम की चर्चा थी लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ सका। आखिरकार प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को क्रमश काशीबाई और मस्तानी बाजीराव की क्रमश पहली और दूसरी पत्नी की भूमिका के लिए चुना गया।

salman khan feels unfortunate to be out of bajirao mastani
salman khan feels unfortunate to be out of bajirao mastani

सलमान ने बताया कि बाजीराव मस्तानी में काम नहीं करने का मलाल है। मैंने ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम करना था। मैने पटकथा सुनी है, यह बहुत ही अच्छी पटकथा है। अभिनेता ने खुलासा किया कि करीना और उन्होंंने ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए एक फोटोशूट किया था लेकिन वह इस फिल्म में काम नहीं कर सके।

सलमान ने बताया कि मैंने और करीना ने साथ में एक फोटो सेशन किया। अब मैं इसका बाजीराव मस्तानी का प्रोमो देख रहा हूं। इसे बड़े पैमाने पर बनाया गया है। मुझे लगता है कि रणवीर, प्रियंका औैर दीपिका तीनों शानदार हैं।