नई दिल्ली। बॉलीवुड में एक दशक पहले सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी : नो टाइम फोर लव’ से अपने फिल्मी करियर का आगाज करने वाली अदाकार स्नेहा उलाल ने कहा है कि आज भी फिल्म जगत में सलमान खान उनके गॉडफादर हैं।
अगले सप्ताह स्नेहा की फिल्म ‘बेजुबान इश्क’ रिलीज हो रही है और अपने फिल्म के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंची स्नेहा ने कहा कि सलमान एक मेंटर और गॉडफादर के साथ मेरे अच्छे दोस्त हैं, मेरे जिंदगी में वह बहुत ही खास इंसान है। कुछ साल पहले मेरी मां को कैंसर हुआ था उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया था और इतने समय से मैं बॉलीवुड में नहीं थी फिर भी हम एक दूसरे के संपर्क में थे।
सलमान की वजह से ही मैं आज यहां पर हूं, मैं जितनी भी बड़ी स्टार हो जाऊ मैं हमेशा सलमान के लिए ऐसा ही बोलूंगी। स्नेहा ने कहा कि वह फिल्म जगत में नहीं आना चाहती थी और ‘लकी’ के बाद अपनी पढ़ाई खत्म कर वेटनरी (जानवरों की डॉक्टर) या फिर शैफ बनना चाहती थी लेकिन जब दक्षिण भारत के फिल्म जगत में तेलूगु फिल्म ‘उल्लासंगा उत्साहंगा’ में काम करने का ऑफर आया तो सलमान के कहने पर ही उन्होंने उस फिल्म में काम किया और उसकी सफलता के बाद और सात आठ फिल्मों के ऑफर आ गए लेकिन फिर भी मैं फिल्मों से दूर रहना चाहती थी क्योंकि मुझे मेकअप करना हाई हील के सैंडल पहनना पसंद नहीं था।
उन्होंने कहा कि जब भी मैं अनिर्णय की स्थिति में होती हूं तो सलाह के लिए सलमान के पास जाती हूं या फिर सलमान को एक मैसेज कर देती हूं और वह चाहे जितने भी व्यस्त हो जवाब जरूर देते हैं।
उन्होंने कहा कि सलमान के कहने पर पिछले वर्ष उन्होंने फिल्मों में वापस आने का मन बनाया तो ‘बेजुबान इश्क’ का ऑफर आया और अपने किरदार को देखकर वह इस फिल्म को मना नहीं कर सकी।
उन्होंने कहा कि ‘बेजुबान इश्क’ से वह बॉलवुड में वापसी कर रहीं हैं और आने वाले समय में ज्यादा हिंदी फिल्मों में दर्शक उन्हें देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत में वह सिर्फ ग्लैमरस किरदार नहीं करना चाहती बल्कि गंभीर भूमिका भी निभाना चाहती हैं।
वह चिपको अंदोलन पर आधारित फिल्म ‘साहोद्रि 63’ कर रही है जिसमें वह पेड़-पैधे को बचाने वाली अमृता देवी का किरदार निभा रहीं है। स्नेहा के मुताबिक अब बॉलीवुड में भी बदलाव आ गया और लोग अभिनेत्री प्रधान फिल्मों को भी पसंद कर रहे हैं।
ऐश्वर्या राय से तुलना किए जाने पर स्नेहा ने कहा कि शुरूआत में उन्हें इससे चिढ़ आती थी, फिर इस पर गर्व होने लगा की कुछ तो होगा कि लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या से कर रहे हैं, लेकिन अब इसकी अभ्यस्त हो गई हूं।