![‘प्रेम रतन धन पायो’ का सीक्वल नहीं बनेगा : सूरज बड़जात्या ‘प्रेम रतन धन पायो’ का सीक्वल नहीं बनेगा : सूरज बड़जात्या](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/suraj-badjatya.jpg)
![salman khan is the most natural actor says Sooraj Barjatya](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/suraj-badjatya.jpg)
मुंबई। निर्देशक सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो का सीक्वल बनाने को लेकर जारी चर्चाओं पर रोक लगा दी है।
उनका कहना है कि वह सलमान के साथ एक नई फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं, लेकिन ये फिल्म प्रेम रतन धन पायो का पार्ट 2 नहीं होगी। 2015 में रिलीज हुई सूरज की इस फिल्म में सलमान के साथ सोनम कपूर की जोड़ी ने काम किया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट रही थी।
सूरज ने अपनी नई फिल्म को लेकर सिर्फ इतना संकेत दिया है कि ये एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म होगी, जिसकी कहानी पर वह काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि एक बार कहानी तैयार होने के बाद ही वह सलमान का रुख करेंगे।
सलमान पहले ही कह चुके हैं कि वे सूरज की नई फिल्म में काम करेंगे। अगर ऐसा हुआ, तो सूरज-सलमान की जोड़ी की ये पांचवी फिल्म होगी।
सलमान के करियर की पहली हिट फिल्म मैंने प्यार किया का निर्देशन सूरज ने ही किया था और इस फिल्म में सलमान के किरदार का नाम प्रेम था।
इस फिल्म के बाद सलमान ने सूरज की हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो में प्रेम नाम वाले किरदारों को निभाया।