Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सलमान और कटरीना ने साथ उठाया ये कदम,जाने क्या – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सलमान और कटरीना ने साथ उठाया ये कदम,जाने क्या

सलमान और कटरीना ने साथ उठाया ये कदम,जाने क्या

0
सलमान और कटरीना ने साथ उठाया ये कदम,जाने क्या
salman-khan-katrina-kaif-in-next-film
salman-khan-katrina-kaif-in-next-film
salman-khan-katrina-kaif-in-next-film

सलमान खान के फैन्स के लिए एक खशुखबरी है. यह तो आपको पता है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ‘टाइगर जिंदा है’ से वापसी कर रही है. यह फिल्म 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. दोनों ने फिल्म के फर्स्ट हाफ की शूटिंग ऑस्ट्रिया में निपटा ली हैं.

इसी के साथ एक और खबर आ रही है. ऑस्ट्र‍िया का माहौल इस एक्स कपल को इतना जमा कि अब ये दोनों एक और फिल्म साथ करने की प्लानिंग में हैं.

‘टाइगर जिंदा है’ में ये होगा सलमान-कटरीना का लुक!

जी हां, सलमान और कटरीना, ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद एक और फिल्म के लिए फिर से साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और कटरीना कैफ सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री की अगली फिल्म में साथ काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जून के आसपास शुरू हो सकती है.

salman-khan-katrina-kaif-in-next-film
salman-khan-katrina-kaif-in-next-film

आपकी सांसे रोक देगा सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का ये सीन

खबरों की मानें तो सलमान खान और कटरीना कैफ के फैन्स के लिए यह डबल डोज होगी. दिसंबर में फिल्म टाइगर जिंदा है की रिलीज के कुछ ही महीने बाद इस फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग है.

यूलिया को छोड़ कटरीना के साथ सेटल होना चाहते हैं सलमान!

वहीं अली अब्बास जफर के न‍िर्देशन में बन रही ‘टाइगर जिंदा है’ की पहले हिस्से की शूटिंग खत्म हो चुकी है. अब सलमान और कटरीना मुंबई के यश राज फिल्म्स स्टूडियो में इसका बचा काम पूरा करेंगे. हालांकि मई में इस फिल्म की शूटिंग पांच और फॉरेन लोकेशंस पर की जाएगी.