Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रेम रतन धन पायो”में सलमान के एक्शन दृश्य! – Sabguru News
Home Entertainment प्रेम रतन धन पायो”में सलमान के एक्शन दृश्य!

प्रेम रतन धन पायो”में सलमान के एक्शन दृश्य!

0
प्रेम रतन धन पायो”में सलमान के एक्शन दृश्य!
salman khan new look and actions in prem ratan dhan payo
salman khan new look and actions in prem ratan dhan payo
salman khan new look and actions in prem ratan dhan payo

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म प्रेम रतन धन पायो में जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे। सलमान खान इन दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम कर रहे हैं।

अपनी फिल्मों में थप्पड़ जितनी हिंसा भी सूरज बड़जात्या बमुश्किल रखते हैं। सिर्फ पहली फिल्म मैंने प्यार किया में ही उन्होंने तीन फाइट सीक्वेंस रखे थे। उनकी सबसे सफल फिल्म हम आपके हैं कौन में सिर्फ एक थप्पड़ था।

हम साथ साथ हैं में कुछ दृश्य थे जिन्हें एक्शन नहीं कह सकते। मैं प्रेम की दीवानी हूं, विवाह, एक विवाह ऎसा भी विशुद्ध प्रेम कहानियां थीं। अब 16 साल बाद सलमान के साथ फिल्म ला रहे सूरज की कार्यशैली बदली सी है।

चर्चा है कि सलमान फिल्म में डबल रोल में हैं और इस बार वे एक्शन भी करेंगे। कथित रूप से उनका एक पात्र बॉक्सर है। ब्रिटेन मूल के एक्शन कॉर्डिनेटर ग्रेग हॉल ने फिल्म में स्टंट डिजाइन किए हैं। पिछले दिनों एनडी स्टूडियो में सलमान पर डेयर डेविल स्टंट फिल्माए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here