पटना/फुलवारीशरीफ। बकरीद पर्व को लेकर बेली रोड स्थित बकरे का बाजार रंग-बिरंगे और कई नस्ल के बकरों से सज गया है। यहां बिकने के लिए लाए गए किसी बकरे का नाम सलमान है तो किसी बकरे को शाहरूख नाम भी दिया गया है। जैसे-जैसे बकरीद का पर्व निकट आ रहा है बकरे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
बाजार में पांच हजार से लेकर एक लाख रूपए तक के बकरे बिक रहे हैं। लोग खरीद भी रहे हैं। यूपी के बलिया निवासी और बकरे के व्यापारी इकबाल फरीदी ने बताया कि सब्जी बाग निवासी पप्पू खां ने हमारे पांच बकरे को पांच लाख 25 हजार रूपए में खरीदा है। वहीं बलिया के दाउद अंसारी का एक बकरा नब्बे हजार रूपए में बिका है।
बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा यूपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल आदि पड़ोसी राज्यों से भी व्यापारी बकरे बेचने के लिए आये हुए है।
फुलवारीशरीफ निवासी मो अखलाक अहमद ने बताया कि बकरे का दाम अधिक है। कुर्बानी करना फर्ज है। महंगा या सस्ता बकरा तो लेना ही है। खगौल निवासी नवाब आलम अधिवक्ता ने कहा कि बकरे का बाजार मिलाजुला कर ठीक है। फेडरल कॉलोनी निवासी मो. आमीर ने कहा कि आज बकरे का दाम जानने के लिए आया हुआ हूं, बाद में खरीदूंगा।