नई दिल्ली। सलमान खान ने पाकिस्तान के कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने का समर्थन किया है। सलमान ने कहा है कि पाकिस्तानी कलाकार वीजा लेकर भारत आते हैं, उन्हें वीजा और वर्क परमिट भारत सरकार ही देती है।
एक कार्यक्रम के दौरान सलमान से जब पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड से वापस भेजे जाने की मांग पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कला और आतंकवाद दो अलग बाते हैं। क्या कलाकार आतंकवादी होते हैं? वो वीजा लेकर आते हैं, कौन देता हैं उनको वीजा, वर्क परमिट हमारी सरकार ही देती है।
सलमान ने उरी हमले के बाद भारतीय सेना के पीओके में जाकर लक्षित हमला करने की कार्रवाई को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि ये एक्शन का रिएक्शन था मगर, आदर्श स्थिति जो होनी चाहिए वो शांति और अमन है।
अब ये हो गया है तो एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही, आज के युग में अगर प्यार, मोहब्बत से रहें तो अच्छा होगा, खास तौर पर आम आदमी के लिए।
उल्लेखनीय है कि सलमान खान दिल्ली में ‘बीइंग ह्यूमन जूलरी’ से जुड़े इवेंट के लिए मीडिया से बात कर रहे थे।
https://www.sabguru.com/if-banning-actors-can-stop-terrorism-the-government-should-do-it-varun-dhawan/
https://www.sabguru.com/four-suspected-armed-men-spotted-uran-force-1-deployed-mumbai/
https://www.sabguru.com/good-if-national-anthem-played-in-theaters-shoojit-sircar-and-amitabh-bachchan/