Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिगबॉस सीजन 10 के लिए फीस बढ़ाएंगे सलमान खान – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood बिगबॉस सीजन 10 के लिए फीस बढ़ाएंगे सलमान खान

बिगबॉस सीजन 10 के लिए फीस बढ़ाएंगे सलमान खान

0
बिगबॉस सीजन 10 के लिए फीस बढ़ाएंगे सलमान खान
Salman Khan to be paid this much for Bigg Boss Season 10
Salman Khan to be paid this much for Bigg Boss Season 10
Salman Khan to be paid this much for Bigg Boss Season 10

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान बिग बॉस के अगले सीजन के लिए 30 प्रतिशत फीस बढ़ा सकते हैं।

सलमान पिछले कई सीजन से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। जब भी बिग बॉस खत्म होता है, चर्चा होती है कि सलमान खान अगले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे। बाद में फिर डील हो जाती है और सलमान इस शो के होस्ट बनकर सामने आ जाते हैं। इस साल भी ऐसी चर्चा हुई थी लेकिन सलमान खान को मना लिया गया। वह अब बिग बॉस का 10वां सीजन होस्ट करेंगे।

चर्चा है कि सलमान ने इसके लिए फीस बढ़ाने की शर्त रखी है। वह अपनी फीस में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी चाहते हैं। वह कितना मेहनताना लेते हैं इसपर कोई पक्की जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जाता है कि पिछले सीजन में सलमान ने एक कड़ी के 6 करोड़ रुपए लिए थे। यानी सलमान इस साल 30 प्रतिशत बढ़ाकर 7.80 करोड़ रुपए प्रति कड़ी चाहते हैं।