Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्षणम के रीमेक में काम करेंगे सलमान खान – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood क्षणम के रीमेक में काम करेंगे सलमान खान

क्षणम के रीमेक में काम करेंगे सलमान खान

0
क्षणम के रीमेक में काम करेंगे सलमान खान
Salman Khan to star in remake of telugu thriller kshanam
Salman Khan to star in remake of telugu thriller kshanam
Salman Khan to star in remake of telugu thriller kshanam

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘क्षणम’ के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि फिल्मकार साजिद नाडियावाला ने फिल्म क्षणम के रीमेक राइट्स भी खरीद लिए हैं। साजिद ने ही रवि तेजा की फिल्म ‘किक’ के राइट्स खरीदे थे और फिर सलमान को लेकर उन्होंने सुपरहिट फिल्म किक बनाई थी। साजिद अब क्षणम का रीमेक बनाना चाहते हैं।

‘क्षणम’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, यह एक ऐसे आदमी की कहानी है जो विदेश से भारत वापस आता है और फिर यहां आकर उसे अपनी पूर्व गर्लफ्रैंड से पता चलता है कि उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। यदि सब कुछ सही रहा तो सलमान फिल्म क्षणम के रीमेक में काम कर सकते हैं।