Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आखिर सुल्तान को क्यों नहीं मिल रही है हीरोइन? - Sabguru News
Home Entertainment आखिर सुल्तान को क्यों नहीं मिल रही है हीरोइन?

आखिर सुल्तान को क्यों नहीं मिल रही है हीरोइन?

0
आखिर सुल्तान को क्यों नहीं मिल रही है हीरोइन?
salman khan's sultan goes on floors without its lead actress
salman khan's sultan goes on floors without its lead actress
salman khan’s sultan goes on floors without its lead actress

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सुल्तान के कोई हीरोइन नहीं मिल रही है।

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा, सलमान खान को लेकर सुल्तान बना रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। शूटिंग बिना हीरोइन के ही शुरू हो गई है।

सलमान को लेकर जब से यह फिल्म घोषित हुई है तब से हीरोइन कौन होगी इस पर चर्चा होती रही है।

दीपिका पादुकोण, परिणीति चोपड़ा से लेकर तो कृति शेनन के नामों पर विचार हुआ, लेकिन शूटिंग शुरू होने तक किसी का नाम तय नहीं हुआ।

फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करना है इसलिए निर्देशक ने बिना हीरोइन के ही शूटिंग शुरू कर दी है।

salman khan's sultan goes on floors without its lead actress
salman khan’s sultan goes on floors without its lead actress

बताया जाता है कि पहले दीपिका को फिल्म के लिए चुन लिया गया था, लेकिन सलमान की इस फिल्म में हीरोइन का रोल महत्वपूर्ण नहीं है। लिहाजा
दीपिका ने फिल्म करने से इंकार कर दिया।

परिणीति चोपड़ा ने भी फिल्म में रुचि नहीं ली क्योंकि हीरोइन के लिए फिल्म में करने को कुछ भी नहीं है।

बाद में कंगना का नाम तय हुआ। इसके पहले कि निर्माता नाम घोषित करे, मीडिया को पता चल गया। इससे सलमान नाराज हो गए और इसका दोषी कंगना को मान लिया गया इसके बाद कंगना का फिल्म से हाथ धोना पड़ा।

कृति शेनन को चुन लिया गया था, लेकिन वे ‘दिलवाले’ में व्यस्त थीं। अब ऐसी हीरोइन चाहिए जो एक मुश्त तारीख दे सके क्योंकि शूटिंग मार्च तक खत्म होनी है।

जिस हीरोइन के पास अगले दो-तीन महीने खाली है या वह डेट्स एडजस्ट कर सकती है उसे ही फिल्म में लिया जाएगा। फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं और उनके कहने पर परिणीति चोपड़ा फिल्म कर सकती है।